Hindi Edition by MOHAN SAINI (Author) Format: Kindle Edition
क्या कोई मुजरिम जज को ऐसा कह सकता की मुझे कानूनी धाराएं नहीं पता थी, इसलिए मुझे सजा ना दी जाए! नहीं, क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन सीमाओं/ हदों को जान लें, जिनमें रहकर हमें मसीही जीवन बिताना है! और यह भी की इन सीमाओं से बाहर जाकर लिया गया मजा हमारे लिए कितनी बड़ी सजा बन सकता है! परमेश्वर का वचन कहता है की जो एक भी आज्ञा को तोड़ेगा तो वह जान ले उसने सभी आज्ञाओं को तोड़ दिया! पवित्र बाइबल एक संविधान की तरह हैं जो लागू हो चुका है, आपका न्याय इसके ही अनुसार होगा इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे कितना जानते हैं!
इस पुस्तक में एक व्यक्ति के मसीह में आने से लेकर उसके मन फिराने, बप्तिस्मा लेने, खुद को बदलने और क्या करें, कैसे रहें आदि जानते हुए एक आदर्श मसीही बनने के लिए व् आत्मिक रूप से स्वयं को तैयार करते हुए आत्मा के वरदान पाने तथा परमेश्वर के सेवक बनकर अनन्त जीवन के लिए आखिर तक आशा में बने रहने सम्बंधित उन सभी आज्ञाओं, निर्देशों, नियमों का जिक्र है जो परमेश्वर तथा प्रभु सेवको द्वारा मसीहियों के लिए निर्धारित किये हैं!
“हिदायतें” समर्पित है उन सब के नाम जो परमेश्वर के प्यारे हैं और पवित्र होने के लिए बुलाये गए हैं!
इस पुस्तक के बारे में कुछ बातें-
नया नियम में लगभग 1050 ऐसी आज्ञाएँ, नैतिक नियम, सलाह सम्बंधित निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन एक मसीही व्यक्ति को करना आवश्यक है! इनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कईं बार दोहराया भी गया है! इसलिए अगर हम उनकी बारंबारता को हटा दें तो यह आकड़ा 850 रह जाता है!
- इस पुस्तक में नया नियम की उन सभी 850 आज्ञाओं का प्रस्तुतिकरण है!
- इन आज्ञाओं को विषयों के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है और कविता के रूप में पिरोया गया है!
- इस पुस्तक में कुल 257 चौपायां हैं! जिन्हें हम गा सकते हैं!
- इतने आदेशों को याद करना चुनौती भरा काम है परन्तु कविता के रूप में आप सभी को आसानी से याद कर पाएंगे और अपने जीवन में उतार पाएंगे!
- थोड़े शब्दों में कहूँ तो यह मसीही संविधान है, इसे परमेश्वर के राज्य तक जाने वाले हर व्यक्ति को पालन करना आवश्यक है!
- कविता रूप देते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है की वचनों के भाव को ज्यों का त्यों रखा जाये!
- कविता की हर एक पंक्ति पवित्र शास्त्र के किस भाग से ली गई है उसका ब्यौरा भी पुस्तक के पीछे लिखा गया है!
- इस पुस्तक की भाषा शैली बाइबल के आधार पर ही है और अत्यंत सरल है, आप इसे अपने बच्चों के अधयन्न सामग्री में शामिल कर सकते हैं, ताकि वे अपने जीवन को परमेश्वर के भय में बिताना सीखें!
- बच्चे ही नहीं बल्कि आप भी जब इसे पढ़ते और गाते हैं तो यह पुस्तक आपके बाइबल अधयन्न को एक नए स्तर पर ले जाती है, ये आपके लिए एक शब्दकोश की तरह भी काम करेगी ताकि आप किसी भी वचन तक आसानी से पहुँच सकें और उससे सम्बंधित अन्य वचनों को भी साथ में समझ सकें! और गाकर हमेशा के लिए याद कर सकें!
- इसमें कहानियां नहीं हैं ना ही दृष्टात हैं केवल वे नियम हैं जिनके पालन करने के बाद ही किसी व्यक्ति को मसीही कहा सकता है!
हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह और शांति में हमेशा बढ़ते जायें!
POSTMAN OF JESUS MINISTRIES